Swachh Bharat Mission: कूड़े के पहाड़ को कम करने में LG का योगदान, स्वच्छता कार्यक्रम में बोलीं मीनाक्षी लेखी

Swachh Bharat Mission: कूड़े के पहाड़ को कम करने में LG का योगदान, स्वच्छता कार्यक्रम में बोलीं मीनाक्षी लेखी
X
Swachh Bharat Mission: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को यानी आज दिल्ली के जेएलएन में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कूड़े के पहाड़ को कम करने में उपराज्यपाल और केंद्र सरकार का अहम योगदान है।

Swachh Bharat Mission: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से पहले 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में शामिल होने की अपील की है। इसके मद्देनजर आज यानी शनिवार को केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी दिल्ली के जे.एल.एन. स्टेडियम के पास सफाई कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को कम करने के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल के योगदान की तारीफ की।

मीनाक्षी लेखी का बयान

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि राजधानी में कूड़े के पहाड़ को कम करने में उपराज्यपाल का महत्वपूर्ण योगदान है। कूड़े को हटाने के लिए पैसा केंद्र सरकार ने दिया। उन्होंने कहा कि कचरे की सफाई को लेकर केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया। सफाई कर्मचारी सड़क की सफाई कर रहे हैं, लेकिन डिवाइडर के बीच में कूड़ा जमा है। उन्होंने कहा स्वच्छ भारत हम सबकी जिम्मेदारी है, जब हम सब मिलकर इस पर काम करेंगे तो भारत स्वच्छ होगा। मैं केजरीवाल से से कहना चाहती हूं कि आगे बढ़कर काम करे क्योंकि इनके जितने भी काम हैं वे फर्जीवाड़े के काम हैं।

पीएम मोदी ने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन यानी की शुक्रवार को कहा कि स्वच्छ भारत एक साझा जम्मेदारी है और हर प्रयास मायने रखता है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 1 अक्टूबर की सुबह 10 बजे, हम एक महत्वपूर्ण स्वच्छता पहल के लिए एक साथ आए हैं। स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और इसका हर प्रयास मायने रखता है। स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए इस नेक प्रयास में शामिल हों। बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी ने इस स्वच्छता अभियान में शामिल होने के लिए मन की बात के 105वें एपिसोड में कहा था कि गांधी जयंती के ठीक एक दिन पहले यानी की 1 अक्टूबर की सुबह स्वच्छता पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी देशवासी इस कार्यक्रम से समय निकालकर जुड़ें और इस अभियान में मदद करें।

कब हुई स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बने थे। तब उन्होंने 2 अक्टूबर 2014 को उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी। पीएम के इस मिशन का उद्देश्य खुले में शौच से मुक्त करना था।

ये भी पढ़ें:- Sankalp Saptah: PM Modi संकल्प सप्ताह का करेंगे शुभारंभ, देश में अलग-अलग थीम पर होंगे कार्यक्रम

Tags

Next Story