SBI के एमडी को बनाया गया RBI का डिप्टी गर्वनर, जानें कौन हैं स्वामीनाथन जानकीरमन

SBI के एमडी को बनाया गया RBI का डिप्टी गर्वनर, जानें कौन हैं स्वामीनाथन जानकीरमन
X
Reserve Bank New Deputy Governor: भारत सरकार ने स्वामीनाथन जानकीरमन (Swaminathan Janakiraman) को भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) का डिप्टी गवर्नर (Deputy Governor) नियुक्त किया है। स्वामीनाथन को तीन साल के लिए नियुक्त किया है।

Reserve Bank New Deputy Governor: भारत सरकार ने स्वामीनाथन जानकीरमन (Swaminathan Janakiraman) को भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) का डिप्टी गवर्नर (Deputy Governor) नियुक्त किया है। स्वामीनाथन को तीन साल के लिए नियुक्त किया है। वर्तमान में RBI के डिप्टी गवर्नर के महेश कुमार जैन का कार्यकाल 22 जून को खत्म हो रहा है। उनके स्थान पर अब स्वामीनाथन जानकीरमन को डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है।

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर (RBI Deputy Governor) के पद पर नियुक्ति से पहले स्वामीनाथन जानकीरमन का एसबीआई में करीब 30 साल से भी ज्यादा लंबा करियर रहा है। वह अभी एसबीआई एमडी के तौर पर कार्य कर रहे थे। 22 जून के बाद स्वामीनाथन भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के तौर कार्यभार संभालेंगे।

Tags

Next Story