UN में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन का बड़ा बयान, बोले- पाकिस्तान रहा नाकाम

UN में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन का बड़ा बयान,   बोले- पाकिस्तान रहा नाकाम
X
सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि यूएन में पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दा उठाया तो भारत इसका जवाब देने के लिए तैयार है। जिसने कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए विश्व मंच का इस्तेमाल करने के लिए प्लान किया। भारत ने कश्मीर पर पाकिस्तान की हर योजना को फेल कर दिया।

संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) की अगले हफ्ते होने वाली बैठक से पहले संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है।

सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि यूएन में पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दा उठाया तो भारत इसका जवाब देने के लिए तैयार है। जिसने कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए विश्व मंच का इस्तेमाल करने के लिए प्लान किया। भारत ने कश्मीर पर पाकिस्तान की हर योजना को फेल कर दिया।

सैयद ने आगे कहा कि यह प्रत्येक देश को अपने प्रक्षेपवक्र का निर्धारण करने के लिए है कि वो दुनिया में अपना कैसा दृष्टिकोण रखना चाहता है। कुछ लोग हो सकते हैं। हमने अपने अतीत में आतंकवाद को देखा है और वे अब घृणा फैलाने वाले भाषणों को मुख्यधारा में लाना चाहते हैं।

मुख्य बातें

1. सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र संघ में कश्मीर मुद्दे को उठाकर पाकिस्तान और भारत एक मंच पर होंगे।

2. भारत आतंकवाद के पीढ़ित रहा है। पाकिस्तान आतंकवाद को सामान्य करने के बाद अभद्र भाषा को मुख्यधारा में लाना चाहता है।

3. प्रधान त्री इमरान खान 27 सितंबर को अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में कश्मीर मुद्दे को उठाएंगे।

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 27 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) सत्र में कश्मीर मुद्दे को उठाएंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अमेरिका में होंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री खान यूएनजीए में संबोधन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कश्मीर मुद्दे को उठाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story