तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद के फार्महाउस पर क्राइम ब्रांच का छापा, दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम

तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद के फार्महाउस पर क्राइम ब्रांच का छापा, दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम
X
उत्तर प्रदेश के शामली में तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के फार्म हाउस पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारा है।

उत्तर प्रदेश के शामली में तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के फार्म हाउस पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारा है। गुरुवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच की एक टीम मौलाना साद के कांधला में स्थित फार्महाउस पहुंची।

क्राइम ब्रांच की टीम ने फार्महाउस में काम करने वाले लोगों से पूछताछ की। तो वहीं निजामुद्दीन मरकज की जमात में शामिल हुए लोगों के बारे में पूछा कि यहां कोई जमाती तो नहीं शामिल हुआ। वहीं दूसरी तरफ क्राइम ब्रांच लोगों से मौलाना साद के बारे में भी पूछ रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि टीम ने फार्महाउस में 6 लोगों से पूछताछ की है। फिलहाल क्राइम ब्रांच की जांच पड़ताल जारी है। बीते दिनों दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से हजारों की संख्या में जमाती निकले थे। जिनमें से कई जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा पुलिस उन जमातियों की तलाश कर रही है, जो मरकज के एक कार्यक्रम में शामिल होकर देश के अलग-अलग राज्यों में फैल गए हैं।

इसके अलावा क्राइम ब्रांच मौलाना साद की तलाश लगातार कर रही है। क्राइम ब्रांच की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौलाना साद दिल्ली के जाकिर नगर में है, जहां उसकी लोकेशन को ट्रेस की गई है।

Tags

Next Story