अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में घुसे तालिबान लड़ाके, राष्ट्रपति ने किया ये ट्वीट

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में घुसे तालिबान लड़ाके, राष्ट्रपति ने किया ये ट्वीट
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले अफगानिस्तान के एक सांसद और तालिबान ने कहा कि चरमपंथियों ने काबुल से महज कुछ दूर पश्चिम में स्थित एक प्रांतीय राजधानी पर कब्जा कर लिया है।

अफगानिस्तान के शहरों पर तालिबान लगातार कब्जा कर रहा है। अब तालिबान के आतंकी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भी घुस गए हैं। जानकारी के अनुसार, तालिबान के आतंकी केवल दो घंटे में काबुल पर भी कब्जा कर लेंगे। समाचार एजेंसी एफपी के मुताबिक, काबुल के स्थानीय लोगों ने भी तालिबानियों के वहां पहुंचने की पुष्टि कर दी है। बता दें कि तालिबान अगनिस्तान के दर्जनों शहरों पर अपना कब्जा कर चुका है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले अफगानिस्तान के एक सांसद और तालिबान ने कहा कि चरमपंथियों ने काबुल से महज कुछ दूर पश्चिम में स्थित एक प्रांतीय राजधानी पर कब्जा कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, काबुल में कोई हिंसा नहीं हो रही है। तालिबान बिना हिंसा के राजधनी में घुसा है।

हालाकिं, तालिबानी आतंकियों को रोकने का प्रायस किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान ने अपने लड़ाकों को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हिंसा नहीं करने का निर्देश दिया है। साथ लोगों को वहां से हटाने की भी अनुमति दी जा रही है।

इन सबके बीच अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि काबुल में छिटपुट गोलीबारी हुई है। बुल पर हमला नहीं हुआ है, देश की सुरक्षा और रक्षा बल शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. स्थिति नियंत्रण में है। राष्ट्रपति का यह पोस्ट पश्तो में लिखा हुआ है।

Tags

Next Story