तमिलनाडु: अमरावती नदी में डूबने से 6 छात्रों की मौत, अन्य घटना में गई तीन की जान

तमिलनाडु: अमरावती नदी में डूबने से 6 छात्रों की मौत, अन्य घटना में गई तीन की जान
X
बताया जा रहा है कि मरने वालों को तैरना नहीं आता था और वह गहरे पानी में पहुंच गए थे। मृतकों की पहचान मोहन, रंजीत, श्रीधर, चक्रवर्मानी, अमीर और युवान के रूप में हुई है।

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुपुर जिले के धारापुरम (Dharapuram) में सोमवार को अमरावती नदी (Amaravathi river) में 8 छात्र डूब गए। आठ में से 6 छात्रों की मौत हो गई जबकि दो छात्रों को बचा लिया गया। अधिकारियों के अनुसार, मरने वालों में पांच स्कूल के छात्र हैं और छठा कॉलेज का छात्र है। अधिकारियों ने बताया की छात्रों का एक ग्रुप डिंडीगुल जिले (Dindigul district) के मम्पराई (Mamparai) के एक मंदिर में गया था। वहां से लौटते वक्त उन्होंने नदी में स्नान करने की योजना बनाई।

नहाने वक्त छात्र गहरे पानी में पहुंच गया। इसी दौरान आठ में से छह युवकों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य को स्थानीय लोगों, दमकल और बचाव सेवा कर्मियों ने बचा लिया। बताया जा रहा है कि मरने वालों को तैरना नहीं आता था और वह गहरे पानी में पहुंच गए थे। मृतकों की पहचान मोहन, रंजीत, श्रीधर, चक्रवर्मानी, अमीर और युवान के रूप में हुई है। बचाए गए दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मरने वालों के शवों को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

डूबने की अन्य घटना में तीन की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को ही पेरंबलुर जिले के वेप्पनथट्टई के वेल्लार नदी में दो महिलाएं और नाबालिक लड़की नहाने के लिए गई थी। तीनों की नदी में डूबने से मौत हो गई। डूबकर मरने वाली महिलाओं की पहचान 35 वर्षीय पदमा, 18 वर्षीय रेनुका और 14 साल की नाबालिग लड़की वी शुकंतला के रूप में हुई है। हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह सभी अग्रम गांव की रहने वाली हैं।

Tags

Next Story