Tamil Nadu Assembly Elections 2021: DMK ने जारी की 173 उम्मीदवारों की लिस्ट, एमके स्टालिन ने बेटे उदयनिधि को दिया टिकट

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने आज तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Election 2021) के लिए अपने 173 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम प्रमुख एमके स्टालिन (MK Stalin) कोलाथुर से चुनाव लड़ेंगे जबकि उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन को चेपॉक विधानसभा सीट चुनावी मैदान में उतारा गया है। वह इस चुनाव से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर रहे हैं।
थंगा तमिलसेल्वन का पार्टी ने बोदिनायकनूर से टिकट दिया है। थंगा तमिलसेल्वन का सामना उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम से सामना होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने जारी की गई पहले लिस्ट में वरिष्ठ नेता दुरई मुरुगन, के एन नेहरू, के पोनमुडी और एमआरके पन्नीरसेल्वम समेत सभी पूर्व मंत्रियों के अलावा मौजूदा सभी विधायकों को शामिल किया है।
द्रमुक मुख्यालय अन्ना आर्युलायम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एमके स्टालिन ने पत्रकारों से कहा कि वह 15 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि तमिलनाडु में डीएमके, कांग्रेस और वाम दल गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं।
சட்டப்பேரவைத் தேர்தல் 2021: தி.மு.கழக வேட்பாளர் பட்டியல் அறிவிப்பு! https://t.co/X031mCQw13
— M.K.Stalin (@mkstalin) March 12, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीएमके (DMK) ने एआईडीएमके (AIDMK) को सत्ता से हटाने के लिए कांग्रेस (Congress), वाम, एमडीएमके (MDMK), वीसीके (VCK) और दूसरे छोटे राजनीतिक दलों से हाथ मिलाया है। पार्टी ने तमिलनाडु विधानसभा (Tamil Nadu Assembly) की कुल 234 सीटों में से उनके लिए 61 सीटें छोड़ी है।
एमके स्टालिन ने यह भी कहा है कि एआईडीएमके सहित विभिन्न दल द्रमुक के उगता सूरज चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे। इसलिए, गठबंधन का अग्रणी भागीदार दल 187 विधानसभा सीटों पर मुकाबले में होगा। इन दोनों के अलावा डीएमके ने एमडीएमके और वीसीके समेत अन्य के साथ निर्वाचन क्षेत्र की व्यवस्था को मजबूत किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS