Tamil Nadu: BJP राज्य सचिव एसजी सूर्या गिरफ्तार, प्रदेशाध्यक्ष अन्नामलाई ने की कड़ी आलोचना

मदुरै पुलिस (Madurai Police ) ने शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को तमिलनाडु बीजेपी (Tamil Nadu BJP) के राज्य सचिव एसजी सूर्या (SG Surya) को गिरफ्तार किया था। मदुरै कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (marxist) के सांसद सु वेंकटेशन के खिलाफ बयान देने के सिलसिले में गिरफ्तारी हुई है। सूर्या ने विश्वनाथन नाम के एक कम्युनिस्ट पार्षद पर सफाईकर्मी को सेफ्टी टैंक से भरे नाले को साफ करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया, जिसके परिणामस्वरूप एलर्जी की वजह से उसकी मौत हो गई। सांसद वेंकटेशन (MP Venkatesan) को लिखे एक पत्र में, सूर्या ने इस घटना की कड़ी आलोचना की थी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने की निंदा
एसजी सूर्या की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई (K Annamalai) ने ट्विटर पर कड़ी आलोचना की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि तमिलनाडु भाजपा (Tamil Nadu BJP) के राज्य सचिव एसजी सूर्या की रातो-रात गिरफ्तारी बेहद निंदनीय है। उन्हें सामाजिक मुद्दों पर डीएमके (DMK) और उसकी गठबंधन पार्टी की दोहरी भूमिका की आलोचना करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। डीएमके विचारों के साथ आलोचना का मुकाबला करने में असमर्थ है और लोगों की आवाज को चुप कराने की कोशिश करती है।
"The arrest of BJP state secretary SG Surya is highly condemnable. His only mistake was to expose the nasty double standards of the communists, allies of DMK...These arrests will not deter us & we will continue to be bearers of the uncomfortable truth," tweets Tamil Nadu BJP… pic.twitter.com/Updy95gpkv
— ANI (@ANI) June 17, 2023
Also Read: Tamil Nadu: कैश फॉर जॉब घोटाले मामले में ED की कार्रवाई तेज, Senthil के भाई को भी समन जारी
साथ ही, कहा कि सरकार को यह याद रखना चाहिए कि सभी विरोधी आवाजों को कुचलने की कोशिश की जा रही है। खुद को अभिव्यक्ति की आजादी के रखवाले के रूप में पेश करने का नाटक अधिक समय तक नहीं चलेगा। बिना आलोचना सहे बीजेपी के कार्यकर्ताओं को लगातार इस तरह गिरफ्तार करना निरंकुशता को दर्शाता है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले कि हमारी आवाज हमेशा लोगों के लिए गूंजती रहेगी।
बता दें कि एसजी सूर्या (SG Surya) की गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा राज्य के मंत्री वी सेंथिल बालाजी को नौकरी रैकेट घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किए जाने के कुछ ही दिनों बाद हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS