तमिलनाडु के सीएम बोले, COVID-19 अमीर लोगों की बीमारी है, गरीबों की नहीं

तमिलनाडु के सीएम बोले, COVID-19 अमीर लोगों की बीमारी है, गरीबों की नहीं
X
मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी ने कहा कोविड-19 (COVID-19) अमीर लोगों की बीमारी है, गरीब लोगों की नहीं।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी ने कहा है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) अमीर लोगों की बीमारी है। यह बीमारी गरीब लोगों की नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी ने कहा कोविड-19 (COVID-19) अमीर लोगों की बीमारी है, गरीब लोगों की नहीं। वे (अमीर) इसे दूसरे देशों से यहां लाए। उन्होंने (समृद्ध) इस बीमारी को विदेशों से इम्पोर्ट किया है। यह बीमारी यहां से नहीं उभरी है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम ने यह भी कहा कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1267 हो गई है।

तमिलनाडु में संक्रमण से अब तक 14 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु में 1267 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई है, वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 118 है।

Tags

Next Story