तमिलनाडु सरकार का बड़ा ऐलान, कोरोना में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मिलेगी आर्थिक सहायता

तमिलनाडु सरकार का बड़ा ऐलान, कोरोना में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मिलेगी आर्थिक सहायता
X
तमिलनाडु सरकार ने भी कोरोना में माता-पिता को खोलने वाले अनाथ बच्चों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है।

भारत में कोरोना वायरस का कहर अब कम होता दिख रहा है। बीते 5 दिन में देश में पॉजिटिव रेट 10 फीसदी से कम रह गया है। वहीं एक्टिव केस की संख्या भी पिछले 10 दिन में तेजी से गिरी है। इसी बीच लगातार राज्य सरकारें भी नए-नए योजनाओं से राज्य की जनता की सहायता कर रहे हैं। तमिलनाडु सरकार ने भी कोरोना में माता-पिता को खोलने वाले अनाथ बच्चों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शनिवार को ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना से माता पिता को खोने वाले बच्चों को राज्य सरकार की तरफ से 5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। राज्य सरकार की तरफ से अभी घोषणा की गई है, क्योंकि राज्य में कई ऐसे बच्चे हैं। जिन्होंने कोरोना से अपने माता पिता को खो दिया है। इन्हीं अनाथ बच्चों की परवरिश के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

वहीं दूसरी तरफ देश में बीते 24 घंटे के दौरान दो लाख से कम कोरोना के मामले सामने आए। वहीं अब तक देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5,28,724 हो गई है। जबकि मौत के मामले अभी 3,000 के आसपास दर्ज हो रहे हैं। अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में 31,000, कर्नाटक में 22,000, केरल में 22,000 और महाराष्ट्र में 20,000 मामले देखने को मिले हैं।

जबकि अकेले महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हुई है और यहां मौत का आंकड़ा 82,649 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 22.77 करोड़ से ज़्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.82 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक जैविक उत्पाद होने के कारण टीके को तैयार करने और गुणवत्ता जांच में समय लगता है और सुरक्षित उत्पाद सुनिश्चित करने के चलते यह रातोंरात नहीं किया जा सकता है।

Tags

Next Story