तमिलनाडु: राजभवन में 84 लोगों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया, मचा हड़कंप

तमिलनाडु: राजभवन में 84 लोगों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया, मचा हड़कंप
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजभवन और सभी ऑफिस की सफाई की जा रही है। यानी भवन और ऑफिस को कीटाणुरहित किया जा रहा है। सभी कोविड 19 से संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से तरफ से क्वारंटीन में भेजा गया है।

तमिलनाडु राजभवन में गुरुवार को 84 लोगों का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी 84 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। राजभवन की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, वे मुख्य भवन में काम नहीं कर रहे थे और उनमें से कोई भी तमिलनाडु के राज्यपाल के संपर्क में नहीं आया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजभवन और सभी ऑफिस की सफाई की जा रही है। यानी भवन और ऑफिस को कीटाणुरहित किया जा रहा है। सभी कोविड 19 से संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से तरफ से क्वारंटीन में भेजा गया है।

जानकरी के लिए आपको बता दें कि तमिलनाडु में अभी तक कोरोना वायरस के 1 लाख 86 हजार 492 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,144 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक 1 लाख 31 हजार से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं 51 हजार से ज्यादा मरीज एक्टिव हैं जिनका इलाज जारी है।

बता दें कि आज देश में कोरोना वायरस ने हर दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक दिन में कोरोना वायरस के 45 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। और 1 दिन में 1130 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है।

बीते 24 घंटे में कोरोना के भारत में 45 हजार 601 मामले सामने आने के बाद भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 12 लाख 39 हजार 684 हो गई है। इनमें 4,25,114 एक्टिव मामले हैं। जबकि, एक दिन में 31,874 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 7,84,266 हो गयी है। वहीं भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 29,890 हो गई है।









Tags

Next Story