Blast in Tamil Nadu Firecracker Factory: तमिलनाडु में पटाखा फैक्टी में धमाका, 9 लोगों की मौत, कई घायल

Blast in Tamilnadu Firecracker Factory: तमिलनाडु की दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को एक के बाद एक हुए दो धमाकों में अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है। पहला विस्फोट शिवकाशी के पास एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। इसके कुछ मिनट बाद, कम्मापट्टी गांव में एक और विस्फोट से इसी तरह की इकाई को झटका लगा। दूसरे धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंची। हालांकि, अभी तक इन दोनों जगहों पर हुए विस्फोट के कारणों की जांच के बारे में पता नहीं चल पाया है।
#UPDATE | The death toll rises to nine due to the explosion that took place at the firecracker factory in Kammapatti village of Virudhunagar district: Police Officials
— ANI (@ANI) October 17, 2023
9 अक्टूबर को भी हुआ था धमाका
इससे पहले 9 अक्टूबर को भी तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। अरियालुर पटाखा यूनिट में हुए इस धमाके में तीन महिलाओं समेत 11 लोगों को मौत हो गई थी। जिस फैक्ट्री और गोदाम में यह घटना घटी वह वेत्रियुर मदुरा विरागुलर गांव में मौजूद है। घटना के बाद फैक्ट्री के मालिक राजेंद्र (65) और उनके दामाद अरुण कुमार (39) को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। साथ ही, पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि दीपावली के मद्देनजर, राजेंद्रन ने 30 और मजदूरों को काम पर लगाया था। वह सभी पटाखों की मांग को पूरा करने के लिए ओवरटाइम काम कर रहे थे।
वहीं, कुछ समय पहले ही राज्य के कृष्णागिरि में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ था। इसमें 8 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इस धमाके का प्रभाव इतना तेज था कि पास के एक होटल की इमारत ढह गई और चार अन्य इमारतों को भी भारी नुकसान हुआ है। इसमें कई लोग फंस गए थे। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS