Tamil Nadu: सेंथिल की गिरफ्तारी पर सियासी भूचाल, Senthil से मिलने अस्पताल पहुंचे CM स्टालिन

Tamil Nadu: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी (Power Minister Senthil Balaji) की गिरफ्तारी के बाद से राजनीति काफी गरमा गई है। इसको लेकर पक्ष-विपक्ष में जोरदार बहस बाजी शुरू हो गई है। डीएमके लगातार बीजेपी पर जांच एजेंसी के गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने भी ईडी (ED) की कार्रवाई की निंदा की है। इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सीएम एमके स्टालिन (CM MK Stalin) ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इसको लेकर डीएमके की ओर से क्या कदम उठाए जाते हैं, यह देखने वाली बात होगी। डीएमके बिजली मंत्री की गिरफ्तारी को असंवैधानिक बता रहे हैं।
'प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग किया जा रहा'
एक तरफ बीजेपी सेंथिल बालाजी के सीने में दर्द को नौटंकी बता रहे हैं। दूसरी ओर डीएमके बीजेपी पर जांच एजेंसी का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं। ईडी ने बालाजी के सीने में दर्द के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन चेन्नई में राज्य के मंत्री सेंथिल बालाजी से मिलने के लिए ओमंदुरार सरकारी अस्पताल (Omandurar Government Hospital) पहुंचे हैं। टीएमसी सांसद सौगत रॉय (Saugata Roy) ने भी ईडी के इस कार्रवाई को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है, प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग किया जा रहा है।
हम कानूनी रूप से इस मामले को लड़ेंगे- एनआर एलंगो
डीएमके सांसद और वकील एनआर एलंगो ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया पूरी तरह से अवैध और असंवैधानिक है। ईडी ने उन्हें गिरफ्तारी का आधार बताए बिना ही हिरासत में ले लिया गया है। हम कानूनी रूप से इस मामले को लड़ेंगे।
#WATCH | The procedure adopted by Enforcement Directorate is totally illegal and unconstitutional. He was taken into custody by ED without informing him of the grounds of his arrest. We will fight this case legally: DMK MP and advocate, NR Elango on TN minister Senthil Balaji pic.twitter.com/oYWIhGcoBX
— ANI (@ANI) June 14, 2023
अन्नाद्रमुक नेता डी जयकुमार ने ED की कार्रवाई को सही बताया
दूसरी ओर अन्नाद्रमुक नेता डी जयकुमार ने ईडी की कार्रवाई को सही बताया है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने अपना काम कानूनी तरीके से किया है। कल तक सेंथिल बालाजी ठीक थे, लेकिन जब ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया तो उनके सीने में दर्द होने लगा। ईडी को एम्स से डॉक्टर बुलाकर उनके स्वास्थ्य की जांच करनी चाहिए और कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी ड्रामा कर रहे हैं। वे ऐसा करके मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम स्टालिन को मंत्री को अपने मंत्रिमंडल से हटाना चाहिए। अगर सीएम मंत्री को नहीं हटाते हैं, तो राज्यपाल को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।
Chennai | Enforcement Directorate has done its work legally. Till yesterday, Senthil Balaji was well but when ED arrested him, he started having chest pain. ED should get a doctor from AIIMS to inspect his health and take legal action: AIADMK leader D Jayakumar pic.twitter.com/G7Kd2ke90U
— ANI (@ANI) June 14, 2023
ये भी पढ़ें...ED की छापेमारी के बाद Tamil Nadu के बिजली मंत्री सेंथिल हुए गिरफ्तार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS