तमिलनाडु: शंकरपुरम में पटाखे की दुकान में धमाका, 5 लोगों की मौत और 10 घायल

तमिलनाडु: शंकरपुरम में पटाखे की दुकान में धमाका, 5 लोगों की मौत और 10 घायल
X
मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए 5-5 लाख और आपातकालीन वार्डों में इलाज कर रहे घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का ऐलान किया है।

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कल्लाकुरिची जिले में स्थित शंकरपुरम कस्बे में एक पटाखे की दुकान (Firecracker shop exploded) में धमाका हो गया। इस धमाके (Blast) में पांच लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। धमाके से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, धमाका इतना दोरदार था कि गूंज काफी दूर तक सुनाई दी। विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, शंकरपुरम (Shankarapuram) और कल्लाकुरिची (Kallakurichi) से दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सीएम एमके स्टालिन ने किया मुआवजे का इलाज

मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए 5-5 लाख और आपातकालीन वार्डों में इलाज कर रहे घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का ऐलान किया है। एक पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि धमाके में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए कल्लाकुरिची सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दिल्ली, ओडिशा, राजस्थान और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से अपील की थी कि वे पटाखों की बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटाने पर पुनर्विचार करें और ग्रीन पटाखों की बिक्री की इजाजत दें। इन 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में सीएम एमके स्टालिन ने कहा था कि राज्य में पटाखा निर्माण उद्योग में शामिल करीब 8 लाख श्रमिकों की आजीविका मुश्किल के दौर में है।

Tags

Next Story