सनातन के खिलाफ बयान पर अभी भी कायम हैं Udayanidhi, राहुल गांधी ने की FIR की मांग

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सीएम एमके स्टालिन (MK Stalin) के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) के सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ भाजपा नेताओं ने उदयनिधि पर हिंदुओं के नरसंहार की अपील का आरोप लगाया है, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उदयनिधि पर एफआईआर दर्ज की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएमके नेता उदयनिधि सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर अभी भी कायम हैं। उन्होंने कहा, “मैंने कभी हिंदुओं के नरसंहार का आह्वान नहीं किया। कुछ लोग बचकानी बात कर रहे हैं कि मैंने नरसंहार के लिए कहा है। क्या जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं तो क्या इसका मतलब है कि देश के सारे कांग्रेसियों को मार दिया जाना चाहिए? मैं फिर से कह रहा हूं कि मैंने केवल सनातन धर्म की आलोचना की है। इसे सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए। यह बात मैं लगातार कहूंगा।"
बीजेपी नेता इंडिया गठबंधन से डरे हुए: उदयनिधि
उदयनिधि ने एक बार फिर अपने बयान का समर्थन किया और आगे कहा, "सनातन का अर्थ है कुछ भी बदला नहीं जाना चाहिए और सारा कुछ स्थायी है, जबकि हमारा द्रविड़ मॉडल बदलाव की बात करता है और कहता है कि सभी को एकसमान होना चाहिए। बीजेपी वाले मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत कर रहे हैं। फर्जी बातों को फैलाना उनकी पुरानी आदत है। वे मेरे विरुद्ध जो भी मुकदमा करेंगे, मैं उसका झेलने के लिए तैयार हूं। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता विपक्ष के इंडिया गठबंधन (INDIA Allaince) से डरे हुए हैं और मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ये सब कह रहे हैं।"
सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से की थी उदयनिधि ने
गौरतलब है कि 2 सितम्बर को चेन्नई (Chennai) में आयोजित एक सम्मेलन में बोलते हुए तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) में मंत्री उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी। साथ ही इसे समाप्त करने को भी कहा था। उन्होंने कहा था, "कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमें खत्म करना है। हम केवल उसका विरोध नहीं कर सकते, बल्कि उसे खत्म कर सकते हैं। सनातन का विरोध नहीं, बल्कि समाप्त करना हमारा पहला कार्य है।"
Also Read: उदयनिधि की टिप्पणी पर भड़के देशभर के साधू-संत, Delhi में हिंदू सेना ने कराई FIR दर्ज
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS