Tamil Nadu: सेंथिल बालाजी की बर्खास्तगी पर लगी रोक, राज्यपाल ने वापस लिया फैसला

Tamil Nadu: तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी (Senthil Balaji) की बर्खास्तगी पर रोक लगा दी गई है। तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि (Tamil Nadu Governor RN Ravi) ने राज्य मंत्री वी सेंथिल बालाजी के बर्खास्तगी आदेश को फिलहाल स्थगित रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है। बता दें कि कथित नकदी के बदले नौकरी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उनकी गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद, राज्यपाल ने बालाजी को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया था। तमिलनाडु के सीएम ने कहा था कि राज्य सरकार राज्यपाल के फैसले को कानूनी तौर पर चुनौती देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी मंत्री को कैबिनेट से बर्खास्त करने का अधिकार राज्यपाल के पास नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्यपाल ने देर शाम मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि वह अटॉर्नी जनरल से परामर्श करेंगे और अधिक के बारे में उनकी कानूनी राय लेंगे। सूत्रों ने बताया कि बालाजी को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने के आदेश को राज्यपाल ने अगली सूचना तक स्थगित रखा है। गुरुवार की देर रात राज्यपाल ने एक पत्र जारी कर कहा कि सेंथिल बालाजी फिलहाल मंत्री पद पर बने रहेंगे। अब अटॉर्नी जनरल से कानूनी राय लेने के बाद फैसला लिया जाएगा। तमिलनाडु भवन की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, सेंथिल बालाजी पर नौकरी के बदले पैसे लेने, मनी लॉन्ड्रिंग सहित भ्रष्टाचार के कई आरोपों हैं। इन्हीं सब परिस्थितियों ने राज्यपाल आरएन रवि ने उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त करने का फैसला लिया, लेकिन कुछ ही देर फैसला वापस भी ले लिया गया।
राज्यपाल के फैसले पर भड़के सीएम स्टालिन
राज्य के सीएम स्टालिन ने राज्यपाल द्वारा मंत्री सेंथिल बालाजी को उनसे परामर्श किए बिना राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के फैसले का विरोध किया। सीएम ने कहा कि राज्यपाल के पास यह अधिकार नहीं हैं, हम कानूनी रूप से इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। बालाजी को प्रवर्तन निदेशालय ने 14 जून को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था, 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं। 2014 के कथित नकदी के बदले नौकरी मामले में गिरफ्तार होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह पिछली अन्नाद्रमुक सरकार में परिवहन मंत्री थे। वह 2018 में DMK में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें- Tamil Nadu: मंत्री सेंथिल बालाजी को ED ने किया गिरफ्तार, फूट-फूटकर लगे रोने
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS