तमिलनाडु में New Year पर इन जगहों पर जश्न मनाने की होगी पाबंदी, सरकार ने जारी किया फरमान

तमिलनाडु सरकार ने नये साल 2021 के जश्न मनाने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। तमिलनाडु सरकार ने 31 दिसंबर और एक जनवरी 2021 को समुद्र तट, होटलों, कल्बों और पर्यटक स्थलों पर नए साल का उत्सव मनाने पर पाबंदी लगा दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकार ने यह फैसला कोविड-19 के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए लिया है।
देश में आज आये 23 हजार से ज्यादा केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायस के 23,950 नये मामले सामने आये हैं और 333 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,00,99,066 हो गई है।
जबकि बीते 24 घंटे में 333 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,46,444 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 26,895 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसी के साथ राहत की बात यह है कि देश अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख 89 हजार 240 रह गई है। जबकि 96 लाख 63 हजार 382 हजार लोग ठीक हो चुके हैं।
तमिनाडु में कोरोना वायरस की स्थिति
covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक, तमिनाडु में कोरोना वायरस के मामलों में देश में 4 नंबर पर है। 1052 मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,09,014 हो गई है। जिसमें 9,391 मामले एक्टिव हैं। वहीं राज्य में अबतक 7,87,611 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। जबकि इस खतरनाक वायरस से राज्य में कुल 12012 लोगों की जान गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS