तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री बोले- 31 दिसंबर को सीएम एमके स्टालिन राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे, वर्तमान की स्थिति पर दिया ये बयान

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम (Health Minister Ma Subramaniam) और स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन (Health Secretary J Radhakrishnan) ने चेन्नई (Chennai) के अशोक नगर (Ashok Nagar) में कोविड नियंत्रण क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इलाके में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। चेन्नई में कल 23,000 परीक्षण किए गए हैं और आने वाले दिनों में परीक्षण को और तेज किया जाएगा।
चेन्नई में तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने आगे कहा कि चेन्नई पुलिस ने होटलों और सार्वजनिक स्थानों पर नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया है। 31 दिसंबर को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) की स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे।
Chennai | Tamil Nadu Health Minister Ma Subramanian & Health Secy J Radhakrishnan inspect Ashok Nagar COVID containment zoneSanitisation program being conducted in this area. 23,000 tests conducted in Chennai y'day, to be ramped up in the coming days, says the minister. pic.twitter.com/qk0b8j0NUb— ANI (@ANI) December 29, 2021
मंत्री जी ने आगे बताया कि अब तक राज्य में 45 लोगों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट अमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। ये सभी रोगी स्पर्शोन्मुख हैं और उन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोजें ले रखी हैं।
Chennai is showing an increasing trend in the Covid cases, tests have also been doubled. We are looking at focussed localised containment. We need to ensure that the spread gets prevented: J Radhakrishnan, Tamil Nadu Health Secretary pic.twitter.com/boEVZUpe0p
— ANI (@ANI) December 29, 2021
वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा कि चेन्नई में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी का चलन दिख रहा है, टेस्ट भी दोगुने हो गए हैं। हम स्थानीयकृत नियंत्रण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि प्रसार को रोका जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS