Coronavirus: तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 106 नए केस सामने आए, 1075 पहुंचा आंकड़ा

Coronavirus: तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 106 नए केस सामने आए, 1075 पहुंचा आंकड़ा
X
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कोरोना वायरस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 29 मार्च 2020 को देश में 979 पॉजिटिव मामले थे, जिसकी संख्या बढ़कर अब 8356 हो गई है।

भारत के अलग-अलग राज्यों में लगातार कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 106 नये मामले सामने आये हैं। रविवार को स्वास्थ्य सचिव ने यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव बेला राजेश ने कहा है कि तमिलनाडु में आज 106 नए मामले सामने आए है, जिनमें से 90 व्यक्ति 'सिंगल सोर्स कंडक्ट' से हैं। इसी के साथ राज्य में कुल मामले बढ़कर 1075 हो गए है, जिनमें 971 मामले 'सिंगल सोर्स कंडक्ट' से हैं। अब तक कुल 11 मौतें हुई हैं।

बेला राजेश ने आगे बताया कि दो सरकारी डॉक्टरों, दो रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों, चार प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों और पांच नर्सों को COVID 19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है।

भारत में कोरोना वायरस के अबतक 8356 केस सामने आये

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कोरोना वायरस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 29 मार्च 2020 को देश में 979 पॉजिटिव मामले थे, जिसकी संख्या बढ़कर अब 8356 हो गई है।

मंत्रालय का कहना है कि इनमें से 20 प्रतिशत मामलों में मरीजों को आईसीयू की आवश्यकता है। देश में वर्तमान में 1671 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट और महत्वपूर्ण देखभाल और उपचार की आवश्यकता है। सरकार इस वायरस से निपटने की योजना बना रही है।

Tags

Next Story