तमिलनाडु में बाढ़ ने मचाई तबाही, लोगों का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, ओवरफ्लो हुए डैम

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश के कारण चेन्नई के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। जिसके कारण लोगों का जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते बांधों में पानी भर गया है और बांध भी ओवरफ्लो हो गए हैं। तमिलनाडु के थेनी, डिंडीगुल, मदुरै, शिवगंगा और रामनाथपुरम जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। बांध अधिकारी ने कहा कि थेनी में वैगई बांध से अतिरिक्त 4,230 क्यूबिक फीट पानी छोड़ा गया है।
वही मौसम विभाग (meteorological department) ने चेन्नई में रविवार को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है। लगातार बारिश के कारण कोयंबटूर में बांध ओवरफ्लो हो गया और चेन्नई के समेत कई शहरों में जलजमाव हो गया। पिछले दो हफ्तों से तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। साथ ही आईएमडी ने आने वाले दिनों में भी तेज बारिश की भविष्यवाणी की है। जबकि भारी बारिश 13-14 नवंबर को केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर होने की संभावना भी जताई है।
#WATCH | Tamil Nadu: Flood alert issued for Theni, Dindigul, Madurai, Sivaganga and Ramanathapuram districts. 4,230 cubic feet of excess water discharged from Vaigai Dam in Theni: Dam Officer pic.twitter.com/DFTHHl7FbS
— ANI (@ANI) November 13, 2022
इसके अलावा मौसम विभाग ने मछुआरों को दक्षिण आंध्र प्रदेश-उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों और आसपास के समुद्रों में नहीं जाने की चेतावनी दी है, गौरतलब है कि मौसम विभाग (IMD) ने चेन्नई समेत तमिलनाडु के लगभग सभी शहर में भारी बारिश का रेड अलर्ट (Red alert) जारी किया था। जिसके बाद तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। इसके कई फोटो और वीडियो देखने को मिल रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS