Tamil Nadu: व्यक्ति ने 3 साल की मासूम का किया यौन शोषण, आरोपी के खिलाफ पॉक्सों एक्ट के तहत केस दर्ज

भारत (India) के अलग-अलग राज्यों से बच्चियों, लड़कियों और महिलाओं के साथ रेप (Rape) की घटनाएं सामने आ रही हैं। सख्त कानून होने के बाद इस तरह कि घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला तमिलनाडु (Tamil Nadu) से सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति ने तीन साल की मासूम बच्ची (three-year-old girl) का यौन शोषण (sexually assaulting) किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु के त्रिची (Trichy) में पुलिस (Police) ने तीन साल की बच्ची का यौन शोषण करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की मां ने तिरुवेरुंबुर पुलिस स्टेशन (Thiruverumbur police station) में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के मुताबिक, ओलैयूर गांव निवासी आरोपी बच्ची को सुनसान जगह पर ले गया जहां उसने उसका यौन शोषण किया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आस-पास रहने वाले लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। आरोपी लोगों को आता देख मौके से फरार हो गया।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अरोकिया सावरिदास के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो एक्ट) अधिनियम की धारा 9 (एम) और 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS