तमिलनाडु: पुडुकोट्टई जिला पुलिस अधीक्षक ने तीनों पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, जानें पूरा मामला

तमिलनाडु: पुडुकोट्टई जिला पुलिस अधीक्षक ने तीनों पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, जानें पूरा मामला
X
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने शंकर इतना पीटा की उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, घायल शंकर का इलाज विरालीमलाई के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पुडुकोट्टई जिले (Pudukkottai district) में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबत (Three Policemen Suspended) कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों को जिले के विरालीमलाई इलाके में एक नेत्रहीन व्यक्ति (visually impaired person) के साथ मारपीट करने के आरोप में निलंबित किया गया है।

थानें में शंकर की पुलिसकर्मियों ने पिटाई की

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दृष्टिबाधित शंकर (visually impaired Shankar) ने कथित तौर पर क्षेत्र में काला बाजारी शराब (black market alcohol) की बिक्री की शिकायत की थी। इसके सिलसिले में शंकर को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया और पुलिस (Police) ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।

जिला पुलिस अधीक्षक ने तीनों आरोपित पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने शंकर इतना पीटा की उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, घायल शंकर का इलाज विरालीमलाई के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। शंकर की मां ने विरालीमलाई पुलिस थाने में तैनात सेंथिल, अशोक और प्रभु के खिलाफ शिकायत की। जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने तीनों आरोपित पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि विरालीमलाई इलाके में काला बाजारी शराब का कोरोबार खूब फल फूल रहा था। इस बात की शिकायत नेत्रहीन व्यक्ति ने पुलिस में की। इसके बाद पुलिसकर्मी व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने ले गए। यहां पर पुलिसकर्मियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए शंकर को पीटा। घायल शंकर अस्पताल में भर्ती है।

Tags

Next Story