Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और बस की टक्कर में छह की मौत, कई घायल

Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और बस की टक्कर में छह की मौत, कई घायल
X
तमिलनाडु में सोमवार की देर रात भयानक सड़क हादसा हुआ। यहां एक कार और सरकारी बस की टक्कर में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।वहीं चार लोगों के घायल होने की खबर है।

Tamil Nadu Road accident: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में सोमवार की देर रात भयानक सड़क हादसा हुआ। यहां एक कार और सरकारी बस की टक्कर में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।वहीं चार लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा तिरुवन्नामलाई में अंधानूर बाईपास के पास हुआ। बताया जा रहा है कि एक टाटा सूमो कार जिसमें 10 लोग सवार थे। वह तिरुवन्नामलाई से बेंगलुरु जा रही थी। जब कार सेंगम के पास पहुंची तो एक सरकारी बस से उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि चार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बस में सवार करीब 10 यात्रियों को भी चोटें आईं है। सभी घायलों को सेनगाम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेंगम पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।अभी दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल सका है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


ये भी पढ़ें- Hamas ने israeli बंधक महिलाओं को किया रिहा

Tags

Next Story