तमिलनाडु: मदुरै में चिथिरई फेस्टिवल समारोह के दौरान मची भगदड़ में दो लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै में शनिवार सुबह चिथिराई फेस्टिवल (Chithirai festival) के दौरान मची भगदड़ (Stampede) में दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (CM MK Stalin) ने इस हादसे में जांन गंवाने वालों के परिवार को मुआवजे का ऐलान किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक बयान जारी कर कहा कि मृतक के परिवार के लिए 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों के लिए एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी।
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण तमिलनाडु के प्रसिद्ध त्योहार चिथिरई उत्सव सार्वजनिक रूप से आयोजित नहीं किया गया था। इस वर्ष कोविड-19 में छूट के साथ ये राज्य में उत्सव पूरे जोरों पर आयोजित किया जा रहा है। 12 अप्रैल से शुरू हुए इस उत्सव में राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग फेस्टिवल की एक झलक पाने के लिए मदुरै शहर में आते हैं।
60 साल की महिला और 40 साल के व्यक्ति की मौत
16 अप्रैल यानी आज सुबह के फेस्टिवल के दौरान उमस भरी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक 60 वर्षीय महिला और एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, भगदड़ में 24 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन 24 में से पांच लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS