तमिलनाडु: स्कूल छात्रा की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल में की जमकर तोड़फोड़, बसों में लगाई आग, 500 पुलिस कर्मी तैनात

तमिलनाडु: स्कूल छात्रा की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल में की जमकर तोड़फोड़, बसों में लगाई आग, 500 पुलिस कर्मी तैनात
X
तमिलनाडु में रविवार को एक हिंसक प्रदर्शन उग्र हो गया, जब स्कूल छात्रा (Girl student) की मौत से भड़के लोगों ने स्कूल की बसों को आग लगा दी और साथ ही पथराव भी किया है।

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में रविवार को एक हिंसक प्रदर्शन उग्र हो गया, जब स्कूल छात्रा (Girl student) की मौत से भड़के लोगों ने स्कूल की बसों को आग लगा दी और साथ ही पथराव भी किया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने तत्काल मामले पर कदम उठाते हुए 500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु में कुल्लाकुरिची (Tamil Nadu's Kallakurichi) के एक स्कूल में हिंसक प्रदर्शनकारी घुस गए और छात्रा की मौत को लेकर न्याय की मांग करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल बसों को आग के हवाले कर दिया साथ ही पत्थवार भी किया। जिसमें पुलिस कर्मियों को भी निशाना बनाया गया।


एक 17 साल की 12वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की लाश 13 जुलाई को चिन्नासलेम के एक स्कूल के हॉस्टल में पाई गई थी, जो कि कुल्लाकुरिची से 15 किलोमीटर दूर है। हॉस्टल में तीसरे फ्लॉर के रूम की एक छात्रा को संदेह था कि लड़की ने सबसे ऊपर की छत से कूद कर अपना जान दे दी।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि छात्रा को मौत से पहले कई गंभीर चोटें आई थी और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा की मौत से उसके परिजन, रिश्तेदार और गांव के लोग हैरान हैं और इसके बाद स्थानीय लोग न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रा के परिजन और परिवार के सदस्यों ने इंटरनेशनल स्कूल के अधिकारियों पर आरोप लगाया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

वहीं इस मामले के हिंसक होने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आश्वासन दिया कि हिंसक विरोध प्रदर्शन के रूप में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आगे कहा कि हिंसा से मैं चिंतित हूं। स्कूली छात्रा की मौत पर पुलिस की जांच खत्म होने पर आरोपी को सजा दी जाएगी। मैंने डीजीपी और गृह सचिव को घटना स्थल का दौरा करने के लिए आदेश दिया है। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।

Tags

Next Story