तमिलनाडु हादसा: वेपपुर के पास 5 गाड़ियां आपस में टकराई, 5 लोगों की मौत

तमिलनाडु में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां कुड्डालोर जिले में त्रिची-चेन्नई नेशनल हाईवे पर 5 गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। टक्कर के दौरान दो निजी बसें, दो लॉरी और दो कारें शामिल हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चालक समेत एक ही परिवार की 2 महिलाओं और 2 बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार के सदस्य, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। ये सभी एक कार में सवार थे। हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। फिलहाल, आगे की जांच जारी है।
जानकारी के लिए बता दें कि नए साल के बाद से कई सड़क हादसों की खबरें सुनने को मिल हैं। ताजा मामला दिल्ली का है। दिल्ली के सुल्तानपुरी सड़क हादसे में नशे में धुत 5 युवकों की एक कार ने स्कूटी सवार एक लड़की को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं उसे कुछ किलोमीटर तक गाड़ी के नीचे घसीटते हुए चले गए। घसीटते रहे इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वहीं वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के अंबाला कैंट में तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार 1 युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।
इससे अलावा तीसरा हादसा गुजरात के नवसारी में बीते शनिवार की सुबह हुआष सड़क हादसे में कार और बस में सीधी टक्कर हो गई। इसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं 32 से ज्यादा लोगों के घायल हो गए। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर वेसमा गांव के पास हुई। बस चालक को चलती गाड़ी में हार्ट अटैक आया। इस वजह से वह बस अनियंत्रित हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS