तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की मौत, एक महीने में दूसरा बड़ा हादसा, पहले गईं थीं 23 जानें

तमिलनाडु के शिवकाशी इलाके में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग जख्मी हैं, जिन्हें उपचार के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। विस्फोट की वजह का पता नहीं लगा है। एक महीने के भीतर पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का यह दूसरा मामला है। इससे पहले इसी जगह पर 12 फरवरी को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगी थी, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कलैयारकुरुची में गुरुवार की दोपहर पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की आवाज हुई। कुछ लोग आग में बुरी तरह से झुलस गए और कुछ लोग बाहर की ओर भागते दिखाई दिए। आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम के साथ अन्य रेस्क्यू टीमें भी मौके पर पहुंच गई और आनन-फानन में बचाव अभियान शुरू किया। आग को बुझाने के साथ ही मलबे को हटाना भी रेस्क्यू टीमों के लिए चुनौती बना रहा। हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि अभी तक की जा चुकी है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी है। मौके पर अभी भी रेस्क्यू टीमें बचाव अभियान में लगी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS