तनिष्क के विज्ञापन पर बवाल: गुजरात में तनिष्क स्टोर पर हमला, मैनेजर से जबरन लिखवाया माफीनामा

तनिष्क के विज्ञापन पर बवाल: गुजरात में तनिष्क स्टोर पर हमला, मैनेजर से जबरन लिखवाया माफीनामा
X
गुजरात के गांधीधाम में बने जूलरी कंपनी कनिष्क के स्टोर पर कुछ लोगों के द्वारा हमले की खबर है।

गुजरात के गांधीधाम में बने जूलरी कंपनी कनिष्क के स्टोर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान मैनेजर से जबरन लोगों ने माफीनामा लिखवाया है। तनिष्क के एक ऐड को लेकर विवाद बढ़ रहा है। जिसको लेकर कंपनी के पास कई शिकायतें आ रही हैं और इस ऐड को तुरंत वापस लेने की मांग की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को गुजरात के गांधीधाम में कंपनी के एक स्टोर पर हमला गया। साथ ही वहां मौजूद स्टोर के मैनेजर से जबरन माफीनामा लिखवाया गया। सोशल मीडिया पर बायकॉट नाम से हैशेटैग चल रहा है।

हाल ही में तनिष्क कंपनी ने एक 43-सेकंड का एड निकाला है। जिसको लेकर विवाद बढ़ रहा है। इसको लेकर ट्विटर पर हैशटैग #BoycottTanishq ट्रेंड कर रहा है। इस ऐड में एक मुस्लिम घर में एक गर्भवती हिंदू महिला है, जिसकी गोद भराई होती है। इस ऐड में कहा जा रहा है कि लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके बाद कंपनी को इसे लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। कंपनी ने कहा कि इस मामले पर कंपनी जल्द ही कार्रवाई करेगी। ये गंभीर मामला बनता जा रहा है।

Tags

Next Story