Target Killing: जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं के बीच अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में टारगेट किलिंग (targetted killings) के बीच दिल्ली (Delhi) में हाई लेवल मीटिंग (high level meeting) जारी है। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक हो रही है। वहीं दूसरी तरफ घाटी से कश्मीरी पंडितों का पलायन शुरू हो चुका है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाह की हाईलेवल मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, जम्मू-कश्मीर के शीर्ष पुलिस अधिकारी दिलबाग सिंह और देश की विदेशी खुफिया एजेंसी रॉ के प्रमुख सामंत गोयल शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर डीजीपी दिलबाग सिंह व अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद हैं। जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की हत्याएं लगातार बढ़ रही हैं। जिसको लेकर पहले ही कश्मीरी पंडितों ने सरकार को चेतावनी दी थी कि उन्हें सरकार सुरक्षा दी नहीं तो वह कश्मीर छोड़ देंगे।
केंद्र शासित प्रदेश कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में टारगेट किलिंग के मामले ज्यादा बढ़ गए हैं। एक मई से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार के एक मजदूर दिलखुश कुमार को आतंकियों ने बडगाम में गोली मार दी थी। जबकि कुलगाम में उसी दिन राजस्थान के एक बैंक मैनेजर की भी हत्या कर दी गई। महिला टीचर और एक गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी को भी गोली मारकर हत्या कर दी। एक दिन पहले ही उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में पुलिस और नागरिक प्रशासन दोनों के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की और सभी हिंदू सरकारी कर्मचारियों को कश्मीर घाटी में जिला मुख्यालय में ट्रांसफर करने का फैसला लिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS