Air India को TATA Sons ने खरीदा, लगाई 18 हजार करोड़ की बोली

आखिरकार 68 साल बाद एयर इंडिया (Air India) की घर वापसी हो गई है। टाटा संस (Tata Sons) ने एयर इडिया को खरीद लिया है। जो पहले एयर इंडिया के हाथों से निकल गया था। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा संस कंपनी ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली सरकारी एयरलाइन को खरीद लिया है। स्पाइसजेट के अजय सिंह को पीछे छोड़ दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब टाटा संस ने एयरलाइन एयर इंडिया खरीद लिया है और अब कंपनी एक नया मालिक मिल गया है। केंद्र सरकार ने टाटा संस की बोली को मंजूरी दे दी है। टाटा संस ने एयर इंडिया के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई। बता दें कि अमित शाह की अध्यक्षता में मंत्रियों की एक समिति ने बोली को मंजूरी दी थी।
इसके बाद एयर इंडिया की बोली भी लगाई। टाटा संस ने एयर इंडिया के लिए 18 हजार करोड़ रुपए की बोली लगाई, जबकि दूसरी तरफ स्पाइस जेट के संजय सिंह ने 15 करोड़ रुपए की बोली लगाई। लेकिन बाजी टाटा संस ने मार ली। एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। ऐसे में अब 31 मार्च 2019 तक एयर इंडिया पर 60,074 करोड़ रुपये का कर्ज है। जिसे नए मालिक को 23,286.5 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS