TCS के संस्थापक और पद्म भूषण से सम्मानित एफसी कोहली का निधन

टीसीएस के संस्थापक और पद्म भूषण से सम्मानित एफसी कोहली का आज 96 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दें कि 19 मार्च 1924 को जन्मे कोहली को इंडियन आईटी इंडस्ट्री का जनक भी कहा जाता है। एफसी कोहली ने भारत की प्रौद्योगिकी क्रांति का नेतृत्व किया और टीसीएस के पहले सीईओ के रूप में देश को 100 बिलियन डॉलर के आईटी इंडस्ट्री के निर्माण में मदद भी की थी।
TCS founder FC Kohli passes away at 96
— ANI Digital (@ani_digital) November 26, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/MvfmDEf7tk pic.twitter.com/qhBU3iddNu
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एफसी कोहली ने बीए और बीएससी की शिक्षा सरकारी कॉलेज लाहौर से ली थी। इसके बाद एफसी कोहली ने कनाडा की क्वीन्स यूनिवर्सिटी से वर्ष 1948 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग बीएससी ऑनर्स की डिग्री ली थी। इसके बाद कोहली ने 1950 में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एमएस भी किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS