TCS के संस्थापक और पद्म भूषण से सम्मानित एफसी कोहली का निधन

TCS के संस्थापक और पद्म भूषण से सम्मानित एफसी कोहली का निधन
X
फसी कोहली ने भारत की प्रौद्योगिकी क्रांति का नेतृत्व किया और टीसीएस के पहले सीईओ के रूप में देश को 100 बिलियन डॉलर के आईटी इंडस्ट्री के निर्माण में मदद भी की थी।

टीसीएस के संस्थापक और पद्म भूषण से सम्मानित एफसी कोहली का आज 96 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दें कि 19 मार्च 1924 को जन्मे कोहली को इंडियन आईटी इंडस्ट्री का जनक भी कहा जाता है। एफसी कोहली ने भारत की प्रौद्योगिकी क्रांति का नेतृत्व किया और टीसीएस के पहले सीईओ के रूप में देश को 100 बिलियन डॉलर के आईटी इंडस्ट्री के निर्माण में मदद भी की थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एफसी कोहली ने बीए और बीएससी की शिक्षा सरकारी कॉलेज लाहौर से ली थी। इसके बाद एफसी कोहली ने कनाडा की क्वीन्स यूनिवर्सिटी से वर्ष 1948 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग बीएससी ऑनर्स की डिग्री ली थी। इसके बाद कोहली ने 1950 में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एमएस भी किया था।

Tags

Next Story