Teachers Day 2020 Quotes: शिक्षक दिवस के टॉप 10 कोट्स को शेयर कर शिक्षक को कहें हैप्पी टीचर्स डे

Teachers Day 2020 Quotes: शिक्षक दिवस के टॉप 10 कोट्स को शेयर कर शिक्षक को कहें हैप्पी टीचर्स डे
X
सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था। 1962 के बाद से जिस साल सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के राष्ट्रपति का पद संभाला तब से उनके जन्मदिन पर टीचर्ड डे के रुप में मनाया जाता है।

Teachers Day 2020: देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (shikshak Diwas) यानी टीचर्स डे (Teachers Day) मनाया जाता है। कल यानी शनिवार को पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाएगा। यह दिन शिक्षकों को समर्पित है। यह दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था।

1962 के बाद से जिस साल सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के राष्ट्रपति का पद संभाला तब से उनके जन्मदिन पर टीचर्ड डे के रुप में मनाया जाता है। इस मौके पर स्टुडेंट्स सर्च इंजन गूगल पर टीचर्स डे के कोट्स सर्च कर रहे हैं। इसलिए टीचर्स डे गूगल पर ट्रेंड (Google Trend) कर रहा है। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं (shikshak Diwas ki Shubhkamna) देने के लिए हम लाएं हैं आपके लिए कुछ बेहतरीन शिक्षक दिवस के कोट्स लेकर आये हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया टूल के माध्यम से शेयर कर अध्यापकों को टीचर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

1- आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो, हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो..

शिक्षक दिवस की बधाई...

2- आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना

आप ही को हमने गुरु हैं माना,

सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,

कलम का मतलब आपसे हैं जाना..

3- क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,

मन ही मन मैं सोचूं।

चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,

अगर जीवन भी अपना दे दूँ।

4- साक्षर हमें बनाते हैं जीवन क्या है समझाते हैं,

जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं,

ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक व गुरु कहलाते हैं..

5- शिक्षक हमें शिक्षा दो, जीवन राह दो हारे को हरिनाम दो, डूबते को सहारा दो जब भी मुश्किल आये, ज्ञान गंगा दो हे गुरुदेव हमें जीवन जीने की राह दो.

6- गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया.

दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया.

उनकी ऐसी कृपा हुई।

7- इन कमल चरणों में हमको स्थान दो,

ले शरण अपनी हमें सम्मान दो..

तुम तलक आने की हमको राह दे

ऐसा गुरुवर ही हमें भगवान दो.. ।

8- डूबते को है सम्हारा हे गुरू,

दे दिया तिनका सहारा हे गुरू.

जब भी धीरज खो दिया था टूटकर

हर मुसीबत से उबारा हे गुरू ।

9- गुरु का स्थान सबसे ऊँचा,

गुरु बिन कोई ना दूजा

गुरु करे सबकी नया पार,

गुरु की महिमा सबसे अपार

10- गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है।

नोट: ये कोट्स विभिन्न वेबसाइट साइट्स से लिये गए हैं

Tags

Next Story