IndiGo की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, टेकऑफ से पहले रनवे पर जाते वक्त ही फिसल गया विमान

IndiGo की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, टेकऑफ से पहले रनवे पर जाते वक्त ही फिसल गया विमान
X
विमान संख्या 6E-757 असम (Assam) के जोरहाट (Jorhat) से कोलकाता (Kolkata) जाने वाला था।

भारत (India) में यात्री विमानों में तकनीकी गड़बड़ी (Technical Glitches) की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट उड़ान भरने से पहले ही रद्द कर दिया गया है। विमान संख्या 6E-757 असम (Assam) के जोरहाट (Jorhat) से कोलकाता (Kolkata) जाने वाला था। हालांकि, जब विमान को टेक-ऑफ (Take-off) के लिए लाया जा रहा था, तो उसी वक्त वह रनवे से फिसल गया और उसके पहिए घास में फंस गए।

पायलट के आदेश पर विमान को जांच के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि फ्लाइट में कोई दिक्कत नहीं है। इस घटना में कोई भी यात्री जख्मी नहीं हुआ है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, एएआई के अधिकारी ने बताया कि विमान में कुछ तकनीकी खामी थी और रात लगभग 8:15 (पीएम) बजे उड़ान रद्द कर दी गई। विमान में 98 यात्री सवार थे। सभी यात्री विमान से उतर गए और वह सभी सुरक्षित हैं। संपर्क किए जाने पर इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि हम फिलहाल जानकारी की जांच कर रहे हैं। घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई। इंडिगो एयरलाइंस का कहना है कि विमान के शुरुआती निरीक्षण के दौरान कोई असामान्यता नहीं देखी गई।

Tags

Next Story