Fodder Scam: पिता लालू यादव की सजा पर क्या बोले बेटे तेजस्वी, सुशील मोदी ने किया पलटवार

Fodder Scam: पिता लालू यादव की सजा पर क्या बोले बेटे तेजस्वी, सुशील मोदी ने किया पलटवार
X
लालू प्रसाद यादव को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई है। वहीं इस मामले में सजा का ऐलान होने के बाद तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और सुशील मोदी ने भी टिप्पणी की।

चारा घोटाले (Fodder Scam) से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Former CM Lalu Prasad Yadav) को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई है और साथ ही 60 लाख रुपये का जुर्माना भी भरना होगा। वहीं इस मामले में सजा का ऐलान होने के बाद तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और सुशील मोदी ने भी टिप्पणी की।

तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 5वें चारा मामले में लालू प्रसाद यादव की सजा पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर लालू जी ने बीजेपी से हाथ मिलाया होता। तो उन्हें राजा हरिश्चंद्र कहा जाता। लेकिन आज वो आरएसएस-बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं। इसलिए उन्हें कारावास का सामना करना पड़ रहा है। हम इससे नहीं डरेंगे।

आगे कहा कि चारा घोटाले के अलावा ऐसा लगता है कि देश में कोई घोटाला नहीं हुआ है। बिहार में लगभग 80 घोटाले हो चुके हैं। लेकिन सीबीआई, ईडी, एनआईए कहां हैं। देश में एक ही घोटाला और एक नेता है। विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी को भूल गई है सीबीआई।

सुशील मोदी ने लालू की सजा पर किया ट्वीट

आगे कहा कि मैं कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। यह अंतिम फैसला नहीं है। हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट हैं। हमने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी है और हमें उम्मीद है कि निचली अदालत का फैसला हाईकोर्ट में बदलेगा। वहीं दूसरी तरफ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि लालू यादव को 5 साल की सजा और 60 लाख के जुर्माने से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ है क्योंकि ये तो होना ही था। लालूजी की चार्चशीट में देव गौड़ाजी के समय और पहली सजा मनमोहन सिंह की सरकार में हुई थी। फिर भी फसा दिया गया। यही राग अलापा जाएगा।

Tags

Next Story