तेजस्वी यादव भाजपा पर हमला, बोले- जहां भी गैर बीजेपी सरकार हैं वहां उसे चैन से रहने नहीं दिया जाता- जानें और क्या कुछ कहा

तेजस्वी यादव भाजपा पर हमला, बोले- जहां भी गैर बीजेपी सरकार हैं वहां उसे चैन से रहने नहीं दिया जाता- जानें और क्या कुछ कहा
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल (RJD- आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जहां भी गैर बीजेपी सरकार हैं वहां उस सरकार को चैन से रहने नहीं दिया जाता।

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीति संकट चल रहा है। जिस कारण उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार गिरने की कगार पर आ गई है। महाराष्ट्र में चल रहे राजनीति संकट (Political Crisis) को लेकर आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भाजपा पर निशाना साधा है। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल (RJD- आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जहां भी गैर बीजेपी सरकार हैं वहां उस सरकार को चैन से रहने नहीं दिया जाता। जो भी सरकारें चुनकर आईं और जो स्थिर सरकार (Government) हैं उनकी स्थिरता को खत्म कर खुद की (BJP- भाजपा की) सरकार बनाने की कोशिश होती है।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर कीमत देने को तैयार है, जोति लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए कतई ठीक नहीं है। महाराष्ट्र में जो चल रहा है उसे देखकर लग रहा है कि यह पूर्व नियोजित था। भाजपा दबाव की राजनीति करती है। बिहार में भी हमारे ऊपर मुकदमा लगाया गया यह सबने देखा है। बिहार में भी भाजपा को जनता ने नकार दिया था लेकिन उसके बाद इस तरह के काम करके सत्ता में आई।

बता दें कि महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे की सरकार संकट में चल रही है। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के खेमे में बागी विधायकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एकनाथ शिंदे के खेमे में विधायकों की संख्या 50 के पार जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, असम में गुवाहटी के एक होटल में शिवसेना के 38 बागी विधायक एकनाथ शिंदे के साथ मौजूद हैं। जिसकी तस्वीर भी न्यूज एजेंसी के द्वारा जारी की गई है।

Tags

Next Story