तेलंगाना: निजामाबाद में ई-स्कूटर की बैटरी फटने से 80 साल के बुजुर्ग की मौत, पत्नी और पोता अस्पताल में भर्ती

देश (India) के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooters) में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला तेलंगाना के निजामाबाद (Nizamabad) से सामने आया है। यहां पर ई-स्कूटर की बैटरी (electric scooters battery blast) फटने से एक 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि बुजुर्ग की पत्नी और पोत घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, हालांकि, बुजुर्ग की पत्नी और पोते का अस्पताल में इलाज जारी है।
मृतक की पहचान सुभाष नगर निवासी बी रामास्वामी के रूप में हुई है। बी रामास्वामी के एक इलेक्ट्रिक वाहन (स्कूटर) है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने रात में 12 बजे के बाद हॉल में खड़े ई-स्कूटर की बैटरी चार्ज करने के लिए लगाई थी। पीड़िता और उसका परिवार हॉल में सो रहे थे। वहीं लगभग सुबह तड़के चार बजे चार्जिंग पर लगाई गई बैटरी फट गई। इस कारण हॉल में सो रहे सभी लोग झुलस गए।
हैदराबाद के स्टार्टअप और डीलर के खिलाफ केस दर्ज
बैटरी में धमाका होने से हॉल में सो रहे सभी लोग झुलस गए। जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, बुधवार को रामास्वामी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना मंगलवार सुबह की है। निजामाबाद सहायक पुलिस आयुक्त ए वेंकटेश्वर लू ने कहा कि हैदराबाद के स्टार्टअप और डीलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-ए के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक का बेटा दर्जी है और वह बीते एक वर्ष से ई-स्कूटर का इस्तेमाल कर रहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS