Telangana Election: KTR ने कांग्रेस को बताया सफेद हाथी, बोले- आजादी के बाद पार्टी को भंग कर देना चाहिए...

Telangana Assembly Election 2023: देश में चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राजनीति में जबरदस्त उबाल आ चुका है। तेलंगाना में सरकार बनाने का सभी पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं, लेकिन यहां मुख्य लड़ाई बीआरएस, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच मानी जा रही है। सभी दलों के नेता मैदान में उतरकर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी क्रम में तेलंगाना सरकार में मंत्री और बीआरएस नेता केटी राम राव ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है और कहा कि कांग्रेस सफेद हाथी है, जिसको देश की जनता ने कई सालों तक झेला है।
केटीआर ने कांग्रेस को सफेद हाथी बताया
केटीआर ने कहा कि देश का असली सफेद हाथी कांग्रेस पार्टी है। लोगों ने पार्टी के सबसे लंबे समय तक कुशासन और दुस्साहस का खामियाजा भुगता है। महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व वाली पार्टी को आजादी के तुरंत बाद ही भंग कर देना चाहिए था। अब दुर्भाग्य से कांग्रेस आज भी है और लोग उससे परेशान हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 27 जनवरी, 1948 को अपनी हत्या से तीन दिन पहले महात्मा गांधी ने लिखा था कि कांग्रेस अपने वर्तमान स्वरूप में अपनी उपयोगिता खो चुकी है और इसे भंग कर दिया जाना चाहिए।
#WATCH | Telangana Minister & BRS leader KT Rama Rao says, "I think the real white elephant of this country is Congress Party because this party I think the people have borne it for too long. The people have borne the brunt of Congress's misrule and misadventures for the longest… pic.twitter.com/63mNFlhtQG
— ANI (@ANI) October 28, 2023
तेलंगाना में कांग्रेस प्रमुख विपक्षी पार्टी है। हाल ही में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा 30 नवंबर के चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए राज्य में थे। उन्होंने बीआरएस पर हमला बोलते हुए पार्टी को बीजेपी की बी टीम बताया था। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पिछले 10 साल में सीएम केसीआर ने तेलंगाना के लोगों के सपनों को चकनाचूर करके रख दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव दोराला तेलंगाना और प्रजाला तेलंगाना (सामंतों का तेलंगाना और लोगों का तेलंगाना) के बीच की लड़ाई होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS