तेलंगाना के सीएम केसीआर ने पीएम मोदी के कार्यक्रम से बनाई दूरी, फिर कसा तंज, जानिये क्या कहा?

हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) के 20 साल पूरा होने के कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आईएसबी की उपलब्धियां गिनवाईं तो वहीं देश के युवाओं की क्षमताओं पर भी भरोसा जताया। पीएम मोदी ने कहा कि देश भी प्रगति की राह पर बढ़ रहा है। हालांकि तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते कि देश के हालात में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। यही नहीं, चंद्रशेखर राव ने आज पीएम मोदी के कार्यक्रम में भी शिरकत नहीं की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के समारोह में भाग लेने पहुंचे। खास बात यह रही कि तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैदराबाद पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। चार महीने में यह दूसरा मौका है, जब चंद्रशेखर राव ने मोदी की हैदराबाद में यात्रा के दौरान उनसे मिलने से परहेज किया। उन्होंने इस सवाल का जवाब तो दिया, लेकिन पीएम मोदी पर भी हमला बोला।
उन्होंने कहा कि अब तक देश में कई सरकारें बन चुकी हैं और कई पीएम बन चुके हैं, लेकिन देश की हालत में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। हमारे से कम GDP वाला चाइना आज 16 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन गई है, लेकिन हमारे देश में आज 5 ट्रिलियन डॉलर का सपना दिखाया जा रहा है।
We've discussed national & Karnataka politics issues. There'll be a change at national level & nobody can stop it...Tribals, farmers & poor aren't happy in the country. Industries are getting closed, GDP is crashing, inflation is rising & Rupee's value is falling:Telangana CM KCR pic.twitter.com/V9tDXVqpF8
— ANI (@ANI) May 26, 2022
उन्होंने कहा कि अगर देश में मन से काम किया जाए तो हम अमेरिका से भी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकते हैं। केंद्र सरकार बहुत वादे करती हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि आज उद्योग बंद हो रहे हैं, महंगाई बढ़ रही है। पहली बार इतिहास में बहुत बड़ी गिरावट आई है। पीएम मोदी के कार्यक्रम में न शिरकत होने के सवाल पर कहा कि मैंने पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने राष्ट्रीय और कर्नाटक राजनीति के मुद्दों पर चर्चा की है। ऐसे में वे उनसे मिलने आए थे।
बता दें कि इससे पूर्व फरवरी में भी प्रधानमंत्री 'समानता की प्रतिमा' का अनावरण करने के लिए हैदराबाद आए थे। संत रामानुजाचार्य की विशाल प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में के चंद्रशेखर राव के शामिल न होने की वजह उनका बीमार होना बताया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS