तेलंगाना के सीएम केसीआर का पीएम पर तंज, जस्टिस पारदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत को किया सैल्यूट

देश में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब तेलंगाना (Telangana) के सीएम केसीआर (KCR) की भी एंट्री हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप के दौरान सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साथा और साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पारदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत की तारीफ की। ज्ञात हो कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 2023 के आखिर में होने वाले हैं, जिसको लेकर तेलंगाना राष्ट्रीय समिति, बीजेपी, कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल तैयारी में अभी से जुट गए हैं।
तेलंगाना के सीएम केसीआर ने नूपुर शर्मा विवाद को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं जस्टिस परदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत साहब को सलाम करता हूं। दोनों के फैसले का भी स्वागत किया। मैं इंदिरा गांधी को आपातकाल का ऐलान कहकर धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने ऐसा किया था, लेकिन आज को बिना किसी ऐलान के लंबे वक्त से आपातकाल जारी है।
सीएम ने केंद्र पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्रियों से लेकर जजों तक को धमकाया जा रहा है। देश में एक माहौल बनाया जा रहा है। नुपुर शर्मा के अलावा केसीआर ने बीजेपी के डबल इंजन वाले वादे पर भी तंज कसा और कहा कि अगर हमारी ताकत 100 हॉर्स पावर की है तो केंद्र की ताकत केवल 50 हॉर्स पावर की है। असली डबल इंजन वाली सरकार तब बनेगी जब केंद्र में भी तेलंगाना जैसी सरकार आएगी।
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए हा कि राज्यों में दूसरी पार्टियां सरकार चला रही हैं, उनकी हालत बीजेपी शासित कई राज्यों से बेहतर है। वह यूपी का उदाहरण न दे। सरकार को यूपी से सीखने की जरूरत नहीं। आगे कहा कि स्वतंत्र भारत में रुपया अब सबसे कमजोर हो गया है। इतना कमजोर प्रधानमंत्री भारत ने आज तक नहीं देखा। लगातार रुपया कमजोर हो रहा है। पीएम कई मुद्दों पर चुप हैं। आपको चुप्पी तोड़नी पड़ेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS