Telangana Election 2023: बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

Telangana Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट आज मंगलवार को जारी की है। बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। बता दें कि तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीट हैं। यहां 30 नवंबर को एक चरण में ही मतदान होगा।
BJP releases the fourth list of 12 candidates for the upcoming elections in Telangana. pic.twitter.com/IA6ked2W5j
— ANI (@ANI) November 7, 2023
चौथी लिस्ट में ये नाम शामिल
बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट में चेन्नूर (एससी) सीट से दुर्गम अशोक, येल्लारेड्डी सीट से वेद्दापल्ली सुभाष रेड्डी, वेमुलावाड़ा से तुला उमा, हुस्नाबाद से बोम्मा श्रीराम चक्रवर्ती, सिद्दीपेट सीट से दूडी श्रीकांत रेड्डी, विकाराबाद (एससी) सीट से पेद्दिनती नवीन कुमार, कोडांगल सीट से बंटू रमेश कुमार, गदावल सीट से बोया शिवा, मिरयालगुडा सीट से सैडिनेनी श्रीनिवास, मुनुगोडे सीट से चालमल्ला कृष्ण रेड्डी, नकरेकल (एससी) सीट से नाकरेकांति मोगुलैया और मुलुग (एसटी) सीट से अजमीरा प्रह्लाद नाइक को चुनाव मैदान में उतारा है।
पहले तीन लिस्ट में 88 उम्मीदवारों ने नाम का ऐलान
भारतीय जनता पार्टी ने इससे पहले अपने उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी की थी, जिसमें कुल 88 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। बीजेपी ने इससे पहले बुधवार यानी 2 नवंबर को अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में बीजेपी ने 35 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। वहीं, 27 अक्टूबर को दूसरी लिस्ट में सिर्फ एक उम्मीदवार एपी मिथुन कुमार रेड्डी के नाम की घोषणा की गई थी। इसके अलावा बीजेपी ने पहली लिस्ट में 52 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा था। ऐसे में बीजेपी ने अपनी सभी चार लिस्ट में कुल 100 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें:- CIC हीरालाल सामरिया की नियुक्ति पर अधीर रंजन भड़के, कहा- मुझे अंधेरे में रखा गया
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS