Telangana Fire: तेलंगाना में एक बार फिर हैदराबाद जैसा हादसा, घर में भीषण आग, दो बच्चियों सहित 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत

Telangana Fire: तेलंगाना से एक बार फिर दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां मंचेरियल में मंदामरी मंडल के एक घर में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की इसमें एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जलकर मर गए। इस भयंकर हादसे में घर के मालिक सहित उनकी 45 साल की पत्नी, बड़ी बहन की 23 साल की बेटी, उसकी दो बच्चियां और एक अन्य महिला शिकार हो गई।
मंदामरी सर्कल के पुलिस निरीक्षक, प्रमोद कुमार ने बताया कि शिवय्या अपनी पत्नी पद्मा मंदमरी मंडल के साथ वेंकटपुर इलाके में रहते थे। हादसे से ठीक दो दिन पहले ही पद्मा की भतीजी मौनिका अपनी दो बेटियों और शांतैया नाम की एक महिला के उनके पास रहने आई थी।
बता दें कि स्थानीय लोगों ने बताया कि रात 12 से 12:30 बजे के बीच शिवय्या के घर से आग की लपटें निकलती दिखाई दी। जिसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस के बताया कि हम जब घटनास्थल पर पहुंचे तब तक पूरे घर में आग लग चुकी थी और सभी 6 लोग जिंदा जल गए थे। जानकारी के अनुसार घर में मौजूद 6 सदस्यों की मौत हो चुकी है। फिलहाल पुलिस जांच कर आग लगने के कारणों का पता कर रही है।
सिकंदराबाद में भी हुआ था ऐसा दर्दनाक हादसा
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में बीते कुछ महीने पहले भी इलेक्ट्रिक बाइक के एक शोरूम में आग लग गई थी। जिसमें फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था। लेकिन इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी। बाकी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया। हादसे को लेकर हैदराबाद के नॉर्थ जोन के अपर डीसीपी ने बताया कि इस शोरूम में इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज हो रही थी, जिसके चलते शॉर्ट सर्किट हो गया था। शोरूम सिकंदराबाद में पासपोर्ट ऑफिस के पास स्थित था। जिसमें मरने वाले सभी मृतक बाहर के राज्यों के हैं।
इससे पहले तमिलनाडु में भी एक ऐसी घटना सामने आई थी। यह घटना अप्रैल महीने में हुई थी। तमिलनाडु के पोरुर-कुंदरातुर स्थित शोरूम में एक कस्टमर ने अपनी ई-बाइक की बैटरी को चार्ज पर लगाया था। जिसमें कुछ ही देर में आग लग गई और धीरे-धीरे पूरा शोरूम आग की चपेट में आ गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS