कोरोना लॉकडाउन को आखिरी विकल्प बताने वाले इस राज्य ने भी बदला फैसला, कल से दस दिन तक रहेंगी सख्त पाबंदियां

भारत के कई राज्यों से जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने की खबरे सामने आ रही है, वहीं तेलंगाना में कल से दस दिन तक के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है। यह फैसला राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते लिया गया है। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष सभी प्रकार की गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेलंगाना सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते मंत्रिमंडल ने 12 मई सुबह 10 बजे से अगले 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। इस दौरान सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक सभी दैनिक गतिविधियों में छूट रहेगी। इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने कोविड-19 वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबर टेंडर करने का भी निर्णय लिया है।
Telangana Cabinet decides to impose lockdown for 10 days from 10 am on May 12.
— ANI (@ANI) May 11, 2021
"However, there would be relaxation for all the activities from 6 am to 10 am daily. The Cabinet also decided to invite global tenders for the procurement of COVID-19 vaccine," says CMO pic.twitter.com/BNtYFdnxAO
एक सप्ताह में ही बदला फैसला
बता दें कि तेलंगाना सरकार ने करीब एक सप्ताह पहले ही यह कहा था कि लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। लॉकडाउन लगाने से वित्तीय संकट पैदा होगा। तेलंगाना सरकार का मानना था कि लॉकडाउन आखिरी विकल्प होना चाहिए, लेकिन एक सप्ताह बाद ही सरकार को लॉकडाउन का निर्णय लेना पड़ गया।
दरअसल सोमवार को तेलंगाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार के पार चली गई है। बीते 24 घंटे में 4,826 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि महामारी से लड़ते हुए 35 लोगों की जान चली गई। तेलंगाना में अब तक कोरोना संक्रमण से 2,771 लोगों की मौत हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS