IT Raids: तेलंगाना में कांग्रेस नेता के परिसरों पर IT की छापेमारी, 10 जगहों पर हो रही कार्रवाई

IT Raids: तेलंगाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल आयकर विभाग ने आज गुरुवार को चुनावी राज्य तेलंगाना के हैदराबाद में छापेमारी की। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट ने कांग्रेस के दो नेताओं पारिजात नरसिम्हा रेड्डी और के लक्ष्मा रेड्डी के ठिकानों पर छापेमारी की।
पारिजात रेड्डी तेलंगाना की बदंगपेट की मेयर हैं। पिछले साल उन्होंने BRS पार्टी छोड़कर कांग्रेस जॉइन की थी। पारिजात रेड्डी के हैदराबाद समेत कई जगहों के 10 परिसरों पर छापेमारी की गई। रेड के दौरान पारिजात तिरुमाला में हैं। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को भनग लगी थी कि पारिजात ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कैश जमा कर रखा है।
वहीं, तेलंगाना कांग्रेस नेता के लक्ष्मा रेड्डी के कुछ ठिकानों पर आयकर विभाग (IT) और चुनाव आयोग (EC) दोनों ने छानबीन की। रेड्डी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में महेश्वरम से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। बता दें कि ये छापेमारी ऐसे समय पर की गई है। जब राहुल गांधी प्रचार करने के लिए तेलंगाना पहुंचे हैं।
#WATCH | Telangana: Income Tax Department conducts raids in Hyderabad and other places. Searches are underway at 10 places.
— ANI (@ANI) November 2, 2023
(Visuals from Maheshwaram, premises of Congress Candidate for upcoming state elections, K Lakshma Reddy) pic.twitter.com/xnrmM7yCQY
ये भी पढ़ें:- Delhi-Mumbai Pollution: दिल्ली-मुंबई में सांस लेना हुआ दूभर! यूपी और पंजाब में भी खराब स्तर पर AQI
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS