IT Raids: तेलंगाना में कांग्रेस नेता के परिसरों पर IT की छापेमारी, 10 जगहों पर हो रही कार्रवाई

IT Raids: तेलंगाना में कांग्रेस नेता के परिसरों पर IT की छापेमारी, 10 जगहों पर हो रही कार्रवाई
X
IT Raids: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय जांच एजेंसियां इन दिनों ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। चुनावी राज्यों में लगातार ईडी और आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। इस बीच तेलंगाना में IT ने छापेमारी की है। पढ़िए खबर...

IT Raids: तेलंगाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल आयकर विभाग ने आज गुरुवार को चुनावी राज्य तेलंगाना के हैदराबाद में छापेमारी की। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट ने कांग्रेस के दो नेताओं पारिजात नरसिम्हा रेड्डी और के लक्ष्मा रेड्डी के ठिकानों पर छापेमारी की।

पारिजात रेड्डी तेलंगाना की बदंगपेट की मेयर हैं। पिछले साल उन्होंने BRS पार्टी छोड़कर कांग्रेस जॉइन की थी। पारिजात रेड्‌डी के हैदराबाद समेत कई जगहों के 10 परिसरों पर छापेमारी की गई। रेड के दौरान पारिजात तिरुमाला में हैं। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को भनग लगी थी कि पारिजात ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कैश जमा कर रखा है।

वहीं, तेलंगाना कांग्रेस नेता के लक्ष्मा रेड्डी के कुछ ठिकानों पर आयकर विभाग (IT) और चुनाव आयोग (EC) दोनों ने छानबीन की। रेड्डी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में महेश्वरम से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। बता दें कि ये छापेमारी ऐसे समय पर की गई है। जब राहुल गांधी प्रचार करने के लिए तेलंगाना पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:- Delhi-Mumbai Pollution: दिल्ली-मुंबई में सांस लेना हुआ दूभर! यूपी और पंजाब में भी खराब स्तर पर AQI

Tags

Next Story