Lockdown 4.0 : तेलंगाना सरकार ने 29 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने किया ऐलान

Lockdown 4.0 : तेलंगाना सरकार ने 29 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने किया ऐलान
X
Lockdown 4.0 : भारत में लॉकडाउन को 17 मई से आगे भी बढ़ाया जा सकता है। तेलंगाना सरकार ने लॉकडाउन 4.0 का ऐलान कर दिया है। 29 मई तक प्रदेश में लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं।

Lockdown 4.0 : भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकारों ने लॉकडाउन का बढ़ाना शुरू कर दिया है। तेलंगाना सरकार ने सबसे पहले लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है।

भारत सरकार की तरफ से लॉकडाउन 3.0 के तहत 3 मई से 17 मई तक बढ़ाया गया था। लेकिन तेलंगाा सरकार ने अब इसे 29 मई तक आगे बढ़ा दिया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इसका ऐलान किया है। इसके अलावा तेलंगाना की चावल मिलों में कार्य करने वाले श्रमिकों को घर भेजने के लिए केंद्र सरकार से 11 ट्रेन मांगी हैं। ताकि मजदूरों को घर भेजा जा सके।

पूरे प्रदेेश में आज से कर्फ्यू

तेलंगाना सरकार की तरफ से कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि आज शाम 6 बजे तक जरूरी वस्तुएं लोग खरीद लें। इसके बाद 7 बजे से कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर तरह की चुनौती से निपटने की लिए तैयार है। दवाएं पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं।

Tags

Next Story