तेलंगाना में भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया, दो-दो लाख की मुआवजा राशि का ऐलान

तेलंगाना (Telangana) के कामारेड्डी जिले (Kamareddy District) में एक बड़ा भीषण सड़क हादसा (Big Road Accident) हुआ है। यहां लॉरी और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये की मुआवजा राशि का ऐलान किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा निजामसागर के हसनपल्ली गेट पर हुआ है। लॉरी और ऑटो टॉली के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसा होते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बनी है। इसके अलावा पुलिस ने शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस हादसे के पीछे की वजह और मृतकों की शिनाख्त होना अभी बाकी है। पुलिस का कहना है कि हादसे में मारे गए नौ लोगों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। वहीं 17 लोग घायल हुए हैं। कामारेडी के पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान कर ली गई है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पीएम मोदी ने दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में हुए हादसे की घटना बेहद दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायलों को भी 50,000 रुपए की मदद दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS