तेलंगाना: मंचेरियल में प्रतिबंधित मांझे से बाइक सवार व्यक्ति का कटा गला, मौक पर दर्दनाक मौत

तेलंगाना (Telangana) के मंचेरियल जिले में शनिवार को अपनी बाइक पर अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे प्रतिबंधित कांच से लिपटे पतंग के तार (manjha- मांझे) से गला काटने से एक व्यक्ति (Man) की मौत हो गई। पीड़ित की पहचान भीमाया के रूप में हुई है। भीमाया अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल (Bike) पर सवार था।
मांझे से गला कटने पर व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन खून अधिक बहने और मांझा गले में फंसे रहने की वजह से भीमाया की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पत्नी ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकी। हालांकि, उसे चोटें आई हैं। दंपति के साथ यह हादसा संक्रांति पर्व के दौरान मंचेरियल हाईवे पर हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज करके और जांच शुरू कर दी गई है।
नायलॉन के धागों पर पूर्ण प्रतिबंध
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पूरे देश में संक्रांति महोत्सव के दौरान पतंगबाजी में नायलॉन या सिंथेटिक धागे के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। तेलंगाना वन विभाग ने पक्षियों के साथ-साथ मनुष्यों को बचाने के लिए मांझा की खरीद, स्ट्रोक्स, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं।
संक्रांति महोत्सव 2022 के दौरान हैदराबाद और सिकंदराबाद के आसपास सिंथेटिक मांझा की बिक्री और खरीद की जांच के लिए जिलों में इसी तरह के मोबाइल दस्ते बनाए गए हैं। प्रतिबंध के आदेशों को लागू करने के लिए संबंधित जिला वन अधिकारियों द्वारा मोबाइल पार्टियों का भी गठन किया गया है और जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS