तेलंगाना: कोर्ट ने टीआरएस की महिला सांसद को सुनाई 6 महीने की सजा, जानिए पूरा मामला

तेलंगाना राष्ट्रीय समीति (TRS) की सासंद मलोत कविता को कोर्ट ने वोटरों को रुपये बांटने के आरोप में 6 महीने की सजा सुनाई है। देश में यह पहली बार है जब सांसद को पैसे देकर वोट खरीदने के आरोप में सजा सुनाई गई है। बता दें कि सासंद मलोत कविता को नामपल्ली में एक विशेष सत्र अदालत ने दोषी ठहराया है। मलोत कविता तेलंगाना के महबूबाबाद से सांसद हैं। जानकारी के अनुसार, सांसद की एक सहयोगी को भी इस केस में कोर्ट ने दोषी माना है और उन्हें भी सज़ा सुनाई है।
बता दें कि मलोत कविता को साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान वोट के लिए रिश्वत देने का दोषी माना गया है। कोर्ट ने कविता को 6 महीने की सजा सुनाई है और 10 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया है। हालांकि, आरोपियों को हाई कोर्ट में अपील दायर करने के लिए जमानत दे दी गई है। बताया जा रहा है कि सांसद कविता जल्दी ही तेलंगाना के हाईकोर्ट में अपील करेंगी।
इस तरह घटना सामने आई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान राजस्व अधिकारियों ने सांसद कविता के सहयोगी शौकत अली को रुपये बांटते हुए पकड़ लिया था। कविता के पक्ष में वोट मांग रहे ये लोग बर्गमपहाड़ थाना इलाके में मतदाताओं को को 500 रुपये दे रहे थे। पुलिस ने कविता को दूसरा आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने सुनवाई के दौरान फ्लाइंग स्काव्ड के अधिकारियों और उनकी रिपोर्ट को सबूत के तौर पर पेश किया। पूछताछ करने पर, शौकत अली ने भी अपराध कबूल किया और दावा किया कि उसने कविता के ही कहने पर मतदाताओं को पैसे बांटे।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS