तेलंगाना में महिला डॉक्टर के साथ पुलिस ने की बदतमीजी, बाल पकड़कर घसीटा

पूरे देश में लॉक डाउन के दौरान इमरजेंसी सेवाओं में काम कर रहे लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी दौरान तेलंगाना की एक महिला डॉक्टर को एक पुलिस अधिकारी के द्वारा छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा। महिला ने एएनआइ से बातचीत में बताया एक पुलिस अधिकारी ने मेरा आई कार्ड और मोबाइल जब्त कर लिया।
तेलंगाना महिला डॉक्टर ने कहा कि उसने मेरी आईडी और फोन जब्त कर लिया। साथ ही मुझे घेर लिया। उसने मुझे बाल पकड़कर घसीटा। मैंने शिकायत दर्ज की, जिस पर उन्होंने माफी मांगी।
देश में कोरोनावायरस को लेकर अब तक 582 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में एक ही परिवार से पांच पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
वहीं दूसरी तरफ इसके अलावा दिल्ली में नेताओं और उपराज्यपाल के साथ बैठक शुरू हो चुकी है। कोराना वायरस को लेकर मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। इसको देखते हुए पहले ही केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया था। ऐसे में लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है। सभी लोग अपने घरों में रहें इस नियम का पूरी तरह से पालन करें जो 14 अप्रैल तक पूरे देश में लोग डाउन किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS