गोवा के बाद अब उत्तराखंड में कांग्रेस की चिंता बढ़ी, तीन बड़े नेताओं ने पार्टी को छोड़ा

गोवा (Goa) में कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) के ड्रामे के बीच अब उत्तराखंड (Uttarakhand) में पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस (Uttarakhand Pradesh Congress) के तीन बड़े नेताओं ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद रतुड़ी, राज्य महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश रमन और पार्टी के सोशल मीडिया सलाहाकार कुलदीप चौधरी ने दिल्ली में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी का दाम थाम लिया है।
उत्तराखंड आप संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने कांग्रेस के बड़े नेताओं के शामिल होने पर खुशी जताई और कहा कि उनके आने से पार्टी की ताकत बढ़ेगी। विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद इन नेताओं ने कांग्रेस में बढ़ती गुटबाजी को अपना इस्तीफा देने की वजह बताई है।
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे की खबरों को सुनने के बाद पार्टी के कई बड़े नेताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के घर पर बैठक की और पार्टी में आंतरिक गुटबाजी के मामले पर चिंता व्यक्त की। हालांकि पूर्व सीएम और पार्टी महासचिव हरीश रावत इससे दूर रहे।
यहां आपको बता दें कि राज्य के प्रवक्ता रहे आरपी रतूड़ी और देहरादून महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं कमलेश रमन ने पार्टी को अलविदा कहते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। कांग्रेस साल 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से हारी थी लेकिन अब स्थिति बिखरने तक पहुंच चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS