टेरर फंडिंग: जम्मू कश्मीर में 14 जिलों के 45 से ज्यादा ठिकानों पर NIA की छापेमारी

टेरर फंडिंग: जम्मू कश्मीर में 14 जिलों के 45 से ज्यादा ठिकानों पर NIA की छापेमारी
X
सूत्रों के मुताबिक ये छापेमारी जमात-ए-इस्लामी के ठिकानों पर की जा रही है। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने वर्ष 2019 में जमात-ए-इस्लामी संगठन पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।

टेरर फंडिंग मामले में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जम्मू-कश्मीर में 14 जिलों के 45 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि टेरर फंडिंग केस में ये अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है। सूत्रों के मुताबिक ये छापेमारी जमात-ए-इस्लामी के ठिकानों पर की जा रही है। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने वर्ष 2019 में जमात-ए-इस्लामी संगठन पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन, इसके बाद भी जम्मू-कश्मीर में संगठन की गतिविधियां चल रही थीं। जमात-ए-इस्लामी एक पाकिस्तान और अलगाववाद समर्थक संगठन है, जोकि प्रतिबंध के बावजूद काम कर रहा है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक सीनियर डीआईजी के साथ देश की राजधानी दिल्ली से टीम जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के लिए रवाना हुई थी। एनआईए की ये छापेमारी 14 जिलों के 45 से ज्यादा ठिकानों पर हो रही है। इनमें श्रीनगर, बड़गाम, गंदरबाल, बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोर, अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा, कुलगाम, रामबाण, दोडा, किश्तवाड़ और राजौरी आदि शामिल हैं।

सूत्रों कर मुताबिक, एनआईए ने गंदरबाल में जमात-ए-इस्लामी के जिला अध्यक्ष के घर पर भी दबिश दी है। इसके अलावा संगठन से जुड़े कई लोगों के यहां भी एनआईए की छापामारी की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, जमात हेल्थ और एजुकेशन करने के नाम पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के माध्यम से दुबई और तुर्की जैसे देशों से फंडिंग ले रहा था और उसका इस्तेमाल आतंक के लिए कर रहा था। जमात लश्कर, हिज्बुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को फंडिंग करने की फिराक में था।

Tags

Next Story